Breaking Newsदेशपटनाबिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर: मोबाइल छिनतई गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, 12 मोबाइल बरामद

समस्तीपुर जिले के रोसड़ा पुलिस ने मोबाइल छिनतई की घटना अंजाम देने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह जिले के विभिन्न थानों में सक्रिय होकर अलग अलग मोबाइल चोरी व छिनतई की घटना को अंजाम देने में जुटा था। गिरफ्तार सदस्यो में विभूतिपुर वार्ड 14 निवासी अशोक सहनी का पुत्र भरत कुमार, महेंद्र सहनी का पुत्र गोविंद कुमार व नरहन बजार के मोबाइल दुकानदार नौशेर आलम का पुत्र मुमताज अली शामिल हैं।

वही, मामले का खुलासा करते हुए रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार ने बताया कि लगातार हो रही मोबाइल छिनतई की घटना को लेकर एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने रोसड़ा थाना के बाबाथान अनुमंडल रोड के पास हुए मोबाईल छिनतई की घटना के अनुसंधान के क्रम पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर इस कांड में चोरी की गई मोबाईल के साथ विभूतिपुर काली स्थान से गोविंद व भरत को गिरफ्तार किया।

इन लोगों ने पूछताछ के दौरान अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए नरहन बाजार के एक दुकानदार का नाम बताया जहां मोबाइल के लाॅक तोड़कर उसे फिर से बेचने लाइक बनाया जाता है। पुलिस ने दुकान पर छापेमारी 12 मोबाइल बरामद कर लिया। बाद में दुकानदार मो मुमताज को भी गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी दल में रोसड़ा थानाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद, पुअनि रामाशीष कामती, पुअनि निरंजन कुमार, विभूतिपुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल शामिल थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *