देशपटनाबिहार

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 110 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई

शेखपुरा :- पीएचसी चेवाड़ा में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत 110 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ जांच की गई। इस बाबत बीसीएम विश्वनाथ प्रसाद वर्मा ने बताया कि मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत बारी-बारी से चिकित्सक नरेश पासवान तथा उदय शंकर के द्वारा सभी गर्भवती महिलाओं की विभिन्न प्रकार की जांच की गई।

इस दौरान सभी गर्भवती महिलाओं की हिमोग्लोबिन, बीपी, यूरिन सहित अन्य कई प्रकार की जांच की गई। इसके साथ ही चिकित्सक के द्वारा गर्भवती महिलाओं को समय-समय पर पौष्टिक आहार लेने की भी सलाह दिया गया। गर्भावस्था के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह से सुरक्षित रहे इस बात को लेकर गर्भवती महिलाओं को कई आवश्यक टिप्स भी दिए गए। बीसीएम ने बताया कि प्रत्येक महीने के 9 तारीख को पीएचसी चेवाड़ा में शिविर का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं की मुफ्त जांच की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *