देशपटनाबिहारबेगूसराय

बेगूसराय में खाना बनाने के दौरान लगी आग, 5 घर जलकर हुआ राख; लाखों की क्षति

BEGUSARAI : बिहार में बढ़ती गर्मी और पछुआ हवा के कारण आगलगी की घटनाएं बढ़ गई हैं। हर दिन किसी न किसी जिले से अगलगी की घटनाएं सामने आ रही हैं। मामला बेगूसराय से सामने आया है, जहां जिला के वीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनगामा पंचायत के कारीचक वार्ड संख्या 8 में अचानक आग लगने से 5 घर जलकर राख हो गये। खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग जाने से मो. मुश्ताक शाह, मो. जुबेर शाह, ओवैस शाह उर्फ नन्हकू, शमशेर शाह एवं दिलशेर शाह का एस्बेस्टस व फूस निर्मित घर जलकर राख हो गया।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मो. मुश्ताक शाह के घर में खाना बनाने के क्रम में आग लग गई। जो देखते ही देखते आसपास के 5 घरों को अपने लपेटे में ले लिया। अगलगी में घर में रखे अनाज, कपड़े, बर्तन व नगद राशि जलकर राख हो गया। घटना की सूचना वीरपुर थाना को दी गई। थाना से पहुंचे अग्निशमन वाहन द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया परंतु पूर्ण रूप से काबू नहीं होने पर जिला अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। स्थानीय लोगों व अग्निशामक टीम के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

वही, पीड़ित मो. जुबेर की पत्नी ने बताया कि घर बनाने के लिए तीन लाख नगद रुपये रखे थे। बकरीद के बाद घर बनाते पर सभी रुपए व करीब दो लाख रुपए के जेवर जल कर राख हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार व सीओ सुजीत कुमार सुमन ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया। सीओ ने तत्काल सभी पीड़ित परिवार को पॉलीथीन शीट उपलब्ध कराया।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *