Breaking Newsखगड़ियादेशपटनाबिहार
खगड़िया में शराब के नशे में तीन युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

खगड़िया :- खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र के अलग-अलग हिस्से में शराबबंदी कानून के बावजूद आए दिन नशे का सेवन करने वाले लोग एवं शराब का कारोबार करने वाले लोग पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं। बीते गुरुवार की रात महेशखूंट पुलिस के द्वारा गस्ती के क्रम में नशे की हालत में 3 को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक की चिकित्सीय जांच कराने के उपरांत नशे की पुष्टि हुई।
वही, गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया की पटेल हाई स्कूल रोड नीरज कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। जबकि महेशखूंट इंग्लिश से पंकज केसरी एवं मनोज महतो को नशे के हालत में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तीनों आरोपी का चिकित्सीय जांच कराने के उपरांत नशे की पुष्टि हुई। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में सक्षम न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया।