नक्सली कंमाडर के ठिकानों पर NIA ने की छापेमारी, चार घंटे तक चली कार्रवाई में जाने क्या मिला जांच एजेंसी को।
नक्सली कंमाडर के ठिकानों पर NIA ने की छापेमारी, चार घंटे तक चली कार्रवाई में जाने क्या मिला जांच एजेंसी को।।
नवादा : नवादा के सिरदला में नक्सली कमांडर प्रद्युम्न शर्मा के सहयोगी सहदेव यादव के घर केंद्रीय एजेंसी NIA ने मारा छापा। सिरदला के संपत बिगहा गांव में हुई छापेमारी। चार घण्टे तक अधिकारियों ने घर को खंगाला। इस कार्रवाई के दौरान मौके पर रजौली एसडीपीओ संजय पांडेय समेत सिरदला, रजौली, मेसकौर थाना की पुलिस मौजूद रही।
केंद्रीय टीम ने मीडिया से नहीं की बात। नवादा एसपी डीएस सांवलाराम ने बताया कि NIA टीम ने छापेमारी की है। हालांकि उन्होंने अन्य किसी जानकारी से इंकार किया है। वहीं छापामारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है
बता दें कि हार्डकोर नक्सली सहदेव यादव पर कई मामले दर्ज हैं, खरौंध टोला के सहदेव यादव का आपराधिक इतिहास रहा है। वर्ष 2008 में जमुनिया गांव में लालो यादव के घर को डाइनमाइट से उड़ा दिया गया था।