Breaking Newsपटनाबिहार
गंगा में बालू के अवैध खनन को लेकर पुलिस की छापेमारी कई मशीन जप्त पुलिस के साथ खनन विभाग की टीम भी मौजूद ।
बड़ी करवाई बालू खनन ओर दीघा पुलिस के संयुक्त करवाई में बालू की रेड।।
राजधानी पटना से बड़ी खबर है आ रही है जहां गंगा में बालू के अवैध खनन को लेकर पुलिस की छापेमारी कई मशीन जप्त पुलिस के साथ खनन विभाग की टीम मौजूद सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई लगातार गंगा से अवैध बालू खनन की सूचना पुलिस को मिली थी भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ खनन विभाग का थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई मशीन और नाव को जप्त किया है छापेमारी चल रही है।