माननीय संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उप समिति द्वारा जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा, पटना, भाविप्रा का राजभाषा निरीक्षण किया गया I

माननीय संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उप समिति द्वारा दिनांक 12 फ़रवरी 2022 को जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा, पटना, भाविप्रा का राजभाषा निरीक्षण किया गया I निरीक्षण की अध्यक्षता माननीया सदस्या प्रो. रीता बहुगुणा जोशी, संयोजक द्वारा वीडियो कॉन्फरेंसिंग के माध्यम से की गई। माननीया सदस्या द्वारा पटना हवाईअड्डे द्वारा की गई हिंदी कार्यों की प्रशंसा की गई और साथ ही लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सुझाव भी दिए गयें I
इसके उपरान्त माननीय समिति के कार्यवाहक संयोजक मनोज तिवारी, सांसद द्वारा निरीक्षण की प्रक्रिया को जारी रखते हुए पटना हवाईअड्डे द्वारा की गई हिंदी कार्यों की सराहना की गई और भविष्य में राजभाषा की प्रगति किए जाने के सुझाव भी दिए गए I
माननीय समिति का स्वागत बी.सी.एच. नेगी, विमानपत्तन निदेशक, पटना द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन मनोज गंगल, क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक, पूर्वी क्षेत्र द्वारा किया गया I इस बैठक में निगमित मुख्यालय से कार्यपालक निदेशक (प्रशासन/सुरक्षा) एवं नगर विमानन मंत्रालय के अधिकारी के साथ भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।