Breaking Newsदेशपटनाबिहार
आजादी का अमृत महोत्सव ” के उपलक्ष में पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल में पटना जंक्शन पर बैंड प्रस्तुतीकरण किया गया।
“आजादी का अमृत महोत्सव ” के उपलक्ष में पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल में पटना जंक्शन पर बैंड प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसमें समय 18:30 बजे से 19:45 बजे तक बैंड प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसमें पूर्व मध्य रेल के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एस मयंक सर, दानापुर मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त एसके सिंह राठौर सर ,सुरक्षा आयुक्त दानापुर एसएन ओझा सर ,पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक डॉ निलेश कुमार एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त पटना सुमन चौधरी सर की गरिमामई उपस्थिति रही। इस अवसर पर यात्रियों के बीच हैंड बिल वितरण कर यात्रा से संबंधित सावधानियों के लिए जागरूक किया गया । आरपीएफ के बैंड द्वारा कई प्रकार के देशभक्ति गीत एवं अन्य रंगारंग गीतों का प्रदर्शन किया ,जिसे यात्रियों एवं दर्शकों द्वारा काफी भरपूर आनंद लिया गया।