थाने से 100 मीटर की दूरी शराब पीकर शराबी कर रहे है, हुड़दंग फीर भी पुलिस की नहीं खुल रही है नींद।
थाने से 100 मीटर की दूरी शराब पीकर शराबी कर रहे है, हुड़दंग फीर भी पुलिस की नहीं खुल रही है नींद।
सुपौल:- बिहार में शराबबंदी को लेकर किये जाने वाले तमाम प्रयासों को ठेंगा दिखाते लोग आज भी खुले आम शराब पीकर हुड़दंग मचाते दिखाई पड़ते है।सरकार की कड़ाई के वावजूद शराब तस्करों की गिरफ्तारी सरकार के लिए बेचैनी पैदा कर रही है वहीं एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें नशे में धुत शराबी शराबबंदी को खुली चुनौती दे रहा है. मामला जिले के त्रिवेणीगंज से आ रही है. यहा शराबबंदी कानून कितना कारगर है इस वीडियो से आप अंदाजा लगा सकते हैं घटना शुक्रवार की हैं. शराबी आदर्श थाना त्रिवेणीगंज से करीब 100 मीटर की दूरी पर जेनरल हाई स्कूल के समीप का है जहां रात्रि लगभग 10:00 बजे शराब पीकर हो हंगामा कर रहा व्यक्ति मोबाइल के कैमरे में उसकी पूरी हकीकत कैद हो गई। वीडियो बना रहे युवक ने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया और वायरल कर दिया। वायरल वीडियो कि पुष्टि हम नहीं करते हैं पर दावा तो किया जाता है. कि वायरल वीडियो त्रिवेणीगंज का है. एक तरफ बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने हेतु राज्य सरकार लगातार कड़ी कार्रवाई की बातें कह रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद सभी जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई और धर-पकड़ हो रही है. इसके बावजूद रोजाना भारी पैमाने पर त्रिवेणीगंज में शराब की बरामदगी हो रही है. लोग गिरफ्तार भी हो रहे हैं. इसके बावजूद कई लोग तो शराब पीकर खुलेआम घूमते हुए शराबबंदी की धज्जियां उड़ा रहे हैं. वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत है. वह खुलेआम सड़कों पर घूम रहा है. त्रिवेणीगंज में शराबबंदी कानून कितना सख्त है इस वायरल वीडियो ने त्रिवेणीगंज पुलिस की पोल खोल दी है . सवाल उठता है कि इतनी शराब बंदी कानून सख्ती होने के बावजूद शराबी शराब पीकर बेहिचक घूम रहे हैं. आलम यह बनता जा रहा है की पुलिस के ढिलाई के कारण जहरीली शराब से मौत की बढ़ती संख्या का कारण योन केन प्राकरेण धन कमाने की प्रवृत्ति है. अवैध रूप से सस्ती शराब का निर्माण किया जाता है. हर गांव देहातों में ऐसी शराब मिल जाती है. पुलिस की ढिलाई के कारण ही अवैध शराब का निर्माण करने वाला नेटवर्क पनपता दिख रहा है. और इस से मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है।।