
ज्ञातव्य है कि अंग महोत्सव सह बिहार दिवस के मौके पर जिला प्रशासन मुंगेर की ओर से हर वर्ष प्रख्यात गायक एवं अन्य हस्तियों को बुलाया जाता है। इस बार के अंग महोत्सव सह बिहार दिवस पर जावेद अली को अंतिम दिन जिला प्रशासन द्वारा आमंत्रित किया गया है। पटना में बिहार दिवस के उद्घाटन के मौके पर इनके द्वारा दी गयी प्रस्तुति का लोगों ने खूब आनंद उठाया। मुंगेर में उनके आगमन को लेकर आमजन काफी उत्साहित हैं। यह पहली बार है जब जावेद अली मुंगेर आ रहे हैं।
वही, जिलाधिकारी नवीन कुमार ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अंग महोत्सव सह बिहार दिवस के इस खास कार्यक्रम के मौके पर वे सभी आमंत्रित हैं और अपने कुशल व्यवहार एवं सम्मान देते हुए उन्हें उत्साहित करें। ज्ञात हो कि गायक जावेद अली एक भारतीय पार्श्वगायक हैं जो सन् 2000 से हिंदी फिल्मों में गाने गा रहे हैं। इन्होंने 2007 में लोकप्रिय गाने एक दिन तेरी यादों में…… जो कि नकाब फिल्म का गाना था तथा 2008 में बनी जोधा अकबर का गाना जश्न ऐ बहारा….. भी काफी लोकप्रिय हुआ था। ये हिन्दी के अलावा बंगाली, उड़िया, तमिल, तेलुगु सहित अन्य भाषा के भी पार्श्व गायक हैं। जावेद अली 2011 में जी टीवी पर चलने वाले सारेगामापा लिटल चैम्प्स में जज भी रह चुके है। हाल ही में इन्होंने वजीर फिल्म में मौला….. गाना गाया है। इसके अलावे पुष्पा फिल्म के सुपरहिट गाना श्रीवल्ली…… से भी काफी चर्चा बटोरी है। मुंगेर में इनके होने वाले कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन भी काफी सजग है।