
लखीसराय :- लखीसराय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। हार्डकोर नक्सली डोमन कोड़ा को गिरफ्तारी किया हैं। एएसपी के नेतृत्व मे काफी संख्या में एसएसबी, एसटीएफ और जिला पुलिस ने नक्सल प्रभावित कजरा के सीमरातड़ी जंगल मे सर्च ऑपरेशन चलाकर हार्डकोर नक्सली डोमन कोड़ा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार डोमन कोड़ा कई केस में वांटेड था। वही एसपी पंकज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हार्डकोर उग्रवादी डोमन कोड़ा नक्सल प्रभावित कजरा के कानीमोह, राजघाट कोल,सीमरातड़ी के पहाड़ी क्षेत्र मे घूम रहा है।
वही एसपी अभियान मोतीलाल के अगुवाई में काजरा एवं चानन थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित जंगली इलाका, राजघाटकोल कानिमोह, घोघरघाटी, सिमरातरी कोडासी, श्रृंगीऋषि, न्यू बकुड़ा एवं न्यू बरमसिया गांव में छापेमारी किया गया। जब अभियान दल ने सिमरातरी कोडासी के जंगली क्षेत्र में पहुंची,तो पुलिस ने संदेह पर एक व्यक्ति को पकड़ा। पुलिस पूछताछ के बाद उन्होंने अपना नाम डोमन कोड़ा पेसर नाथू कोड़ा साकिन कानिमोह बताया है। जो आत्मासमर्पित हार्डकोर नक्सली सुरेश कोडा, परवेश दा अर्जुन कोड़ा एवं रावण कोडा का सहयोगी है। गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ काजरा एवं चानन थाने में तीन मामले दर्ज थे। जिसमें वित्तीय वर्ष 2013 में कुंदर हॉल के पास धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में लूट के साथ फायरिंग बमबारी एवं रेल पुलिस कर्मियों को गोली मारकर हत्या का मामला चानन थाने में दर्ज था।