
शेखपुरा :- शेखपुरा में शुक्रवार को रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल के सौजन्य से श्री गौशाला में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर लगाई गई। सुबह आठ बजे से 11 बजे तक लगाई गई शिविर में कुल 150 महिला एवं पुरुषों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच की गई। जहां शुगर एवं बीपी की जांच के उपरांत बीमारी के अनुरूप दवा वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में सचिन कुमार गुड्डू, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.मृगेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ.के पुरुषोत्तम, डॉ.रामाश्रय प्रसाद सिंह, डॉ.रमाकांत प्रसाद सिंह, सचिन कुमार शेरगिल आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में पीएचसी शेखपुरा से नर्स एवं सहयोगी द्वारा दवा वितरण की व्यवस्था गई।