मुजफ्फरपुर में खाना बनाने के दौरान लगी आग, 3 लोगों की झुलसकर मौत; कई घर चपेट में आए

मुजफ्फरपुर :- बिहार में गर्मी के दिनों में अगलगी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। हर दिन आग लगने की घटना सामने आ रही है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है। जहां से भीषण अगलगी की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान करीब दर्जनों घर में आघ लग गई है। इस घटना में झुलस कर तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो लोग गंभीर रुप से घायल है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
घटना जिला के कथैया थाना क्षेत्र के जसौली गाँव के बाबु टोला की है। घटना खाना बनाने के दौरान हुआ है। जिससे कई घर जलाकर राख हो गए है। इस घटना के बाद सभी अपने घरों से बहार निकल कर अपनी जान बचाई। वही 3 लोग की झुलसने से मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है। मृतकों में हाफिज मिया, मुमनेश बेगम और अलीना बेगम शामिल है।
वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। वही सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान फिजा मियां, उसकी पत्नी और बहू के रूप में हुई है।