पानी भरा टब में डूबने से दो वर्षीय मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के सलखन्नी वार्ड नंबर- 11 में गुरुवार को पानी से भरे टब में डूबने से एक दो वर्षीय मासूम बालक की मौत हो गई। मृत बालक गांव के स्व. जादो पासवान का नाती आर्यन कुमार (2 वर्ष) बताया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बालक गुरुवार दोपहर में चौकी पर सोया हुआ था। घर के लोग घर के बाहर कोई काम कर रहे थे। इस क्रम में मासूम आर्यन जग गया और चौकी के नीचे पानी से भरा टब में में गिर गया। उसे कोई देख नहीं पाया।
वहीं कुछ देर बाद घरवालों ने घर के अंदर गया तो पानी से टब में आर्यन को गिरा देखा। परिजनों में चीख-पुकार मच गई। वहीं ग्रामीणों और परिजनों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विभूतिपुर लाया। वहां चिकित्सक शक्तिनाथ ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस सूचना के साथ मृतक बालक आर्यन कुमार (2) की मां किरण कुमारी, बहन समेत अन्य परिजनों में चीख पुकार मच गई। बताया जाता है कि मृतक बालक की मां और उसके पिता के बीच हुए विवाद के बाद वह सलखन्नी स्थित अपने मायके में दो बच्चों के साथ रह रही थी।