समस्तीपुर में बाइक सवार बदमाशों ने माइक्रो फाइनेंस कर्मी से लूटे 10 लाख, CCTV खंगाल रही पुलिस
समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहारे माइक्रोफाइनेंस कर्मी को हथियार के बल पर 10 लाख रूपये लूट लिये, 3 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम; पढ़ें पूरी खबर...

समस्तीपुर :- बिहार में बेखौफ अपराधी दिनदहाड़े लूट पाट की घटना को बड़ी ही आसानी से अंजाम दे रहे हैं। अपराधियों के मन से कानून का खौफ खत्म होता जा रहा है और एक के बाद एक बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी जा रही है। इसी कड़ी में समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के भगवानपुर चौक शेखू गांव के पास शुक्रवार तीसरे पहर बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी को हथियार दिखाकर 10 लाख रूपया लूट लिया।
बताया जा रहा है कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक आदित्य कुमार शाम करीब 4:00 बजे अपने एक अन्य कर्मी सुधांशु कुमार के साथ दिन भर के कलेक्शन की राशि एक पिट्ठू बैग में डालकर पल्सर बाइक से बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में जमा करने के लिए निकले। वह अपने कार्यालय से जैसे ही 100 मीटर की दूरी पर पहुंचेगी एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया एक बदमाश बाइक स्टार्ट किए हुए था, जबकि दो बदमाश उन्हें दोनों तरफ से हथियार हटा दिया और उनका पिट्ठू बैग छीन लिया घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश उनकी बाइक की चाबी भी छीन ली। और एनएच की ओर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही दलसिंहसराय के थाना अध्यक्ष राघवेंद्र मणि त्रिपाठी दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गए हैं। दिनदहाड़े लूट की इस घटना से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है। वही बदमाशों की भागने की दिशा में पुलिस की एक टीम को भेजा गया है। वह खुद भी घटनास्थल पर विभिन्न सीसीटीवी कैमरा में फुटेज को खंगाल रहे हैं।