Breaking Newsदेशपटनाबिहार
एअरपोर्ट पर पहुंचते ही बोले बाबा बागेश्वर मैं हिंदू मुस्लिम नही सिर्फ हिंदू हिंदू करता हूं, ड्राइवर बने मनोज तिवारी; देखे वीडियो।

पटना :- आज सुबह प्रसिध्द कथा वाचक बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री पटना पहुंच गए। उनका पटना आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। राजधानी में उनको लेकर पोस्टर लगाए गए है। पटना पहुंचते ही दिल्ली के भाजपा के सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी बाबा के ड्राईवर बने हुए नजर आए। मनोज तिवारी बाबा को पटना एअरपोर्ट से होटल पानाश तक खुद उनकी गाड़ी चलाकर पहुचाए। इसके साथ ही बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह भी बाबा के स्वागत के लिए खड़े नजर आए।
वही एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमलोग हिंदू मुस्लिम नही सिर्फ हिंदू हिंदू करने वाले लोग है।उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षा का चाक-चौबंद व्यवस्था है। कहीं कोई दिक्कत नहीं है। बिहार हमारी आत्मा है और यह हमारे दिल में बसता है। सच बोले तो बिहार के लोगों जैसा ह्रदय कहीं के लोगों का नहीं होता है। बिहार में अब बहार आएगी।वही बताते चले कि बाबा बागेश्वर इस समय हैहैय वंशीय क्षत्रिय कल्चुरी समाज के लोगो के निशाने पर है उन्होंने कुछ दिनों पहले ही कल्चुरी समाज के आराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहू महाराज के बारे में अशोभनीय बाते कही थी उसके बाद विरोध होने पर उन्होंने खेद जताया था।
कुणाल भगत