
समस्तीपुर :- बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। इसके बावजूद राज्य में शराब का धड़ल्ले से अवैध कारोबार किया जा रहा है। हालाँकि बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए आये दिन कार्रवाई करती है। जिसमें शराब कारोबारियों पर कार्रवाई की जाती है। ताजा मामला समस्तीपुर का है जहां जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के गोसपुर के पास से मध निषेध पटना और स्थानीय पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब पकड़ा है। रात्रि का फायदा उठाकर कारोबारी व ट्रक चालक पुलिस को चकमा देकर कार फरार हो गया।
वही, थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया की विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि गोसपुर में शराब कि खेप उतरने वाली है। इसे लेकर मद्य निषेध विभाग की टीम दलसिंहसराय थाना के विनय कुमार दल बल के साथ पहुंचे जहां पुलिस को देखते ही अंधेरे का फायदा उठाकर कारोबारी फरार हो गया। पुलिस ने एक यूपी का ट्रक को पकड़ा जिसपर लोहा का सामान लदा था एवं विदेशी शराब का कार्टन नीचे उतरा हुआ था और कुछ बोरे में शराब कि बोतलें थी। जब लोहा लदा ट्रक कि जांच कि गई तो ट्रक के आगे से एक छोटा सा गेट था और अंदर तहखाना बना हुआ था। उसे जब खोला गया तो अंदर भी शराब रखी हुई थी।