देशपटनाबिहार

हिंदी भाषाओं की फुलवारी है- एसडीओ आदित्य

जेएनवी, एचएस कॉलेज और एससीएस डीएवी में हिंदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित।

हवेली खड़गपुर :- हिन्दी दिवस के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न विद्यालय एवं संस्थानों में सेमिनार और कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रमनकाबाद स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय मे हिन्दी दिवस पखवाड़ा की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार ने किया। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओ आदित्य कुमार झा विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन हिंदी के शिक्षक अजय कुमार कर रहे थे। अपने संबोधन में एसडीओ आदित्य कुमार झा ने कहा कि विविधताओं से भरे हमारे भारत देश में हिंदी भाषाओं की फुलवारी है। सबसे प्यारी मातृभाषा हिंदी है। प्राचार्य अरुण कुमार ने कहा कि विद्यालय में हिंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जन-जन में हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता के साथ इसे राजभाषा से राष्ट्र भाषा में स्थापित करना है।

इस मौके पर विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद थे। वहीं नगर के एचएस कॉलेज में हिन्दी विभाग के द्वारा डा. प्रियंवदा शर्मा की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी प्राचार्य डा. देवेंद्र प्रसाद राम मौजूद थे। इस मौके पर डा. चंदन चन्द्र चुन्ना, सर्वजीत पाल, डा. राहुल कुमार, डा० यादवेन्द्र रणधीर, डा. अमर, रविरंजन, रश्मि कोमल, डा. जीशान अहमद, पियूष, नीतू, अर्पित, लक्ष्मी, मुस्कान, पिंकेश श्रुती, प्राची, भोनी, आनंद, अंकित, सैलभ, वर्षा मौजूद थे। वहीं एससीएस डीएवी पब्लिक स्कूल में प्राचार्य डा. सुभाष चंद्रा की अध्यक्षता में हिंदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिव शंकर झा, शारदा सुमन, अमर कुमार, केशव कुमार सिंह, कुमोद कुमार शर्मा, सुरेंद्र मोहन शर्मा, शारदा सुमन, चंदन मिश्रा, अनुराग, अनन्या केसरी, प्रियांजली, अंकित आदि ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *