Breaking Newsक्राइमदेशपटनाबिहार

पटना में आपसी विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 लोगों की मौत व एक घायल; अबतक 12 लोग गिरफ्तार।

पटना :- बड़ी खबर राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र से
निकल कर सामने आई है, जहां देर रात दूध का बकाया राशि मांगने के मामूली से विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर गोलीबारी हो गई। गोलीबारी की घटना में गोली लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को इलाज के लिए फतुहा पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। पूरा मामला फतुहा थाना क्षेत्र के सुरगा गांव की है।

वहीं, गंभीर रूप से घायल एक युवक को प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज को लेकर पीएमसीएच रेफर कर दिया। गोलीबारी में तीन लोगों की मौत की सूचना मिलते ही फतुहा डीएसपी समेत विभिन्न थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। मृतकों की पहचान सुरगा पर गांव निवासी 50 वर्षीय जय सिंह, 40 वर्षीय शैलेश कुमार और 35 वर्षीय प्रदीप कुमार के रूप में की गई है। वहीं घायल युवक की पहचान 22 वर्षीय युवक मिंटूस कुमार के रूप में की गई है।

घटना की सूचना मिलने के बाद फतुहा के डीएसपी सियाराम यादव के साथ ही फतुहा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। डीएसपी ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर सूचना मिली कि दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई है। इसमें तीनों लोगों की मौत हो गई है। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घटना का कारण प्रथम दृष्टया भूमि विवाद सामने आया है। तीन महीने से दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। वही, पटना SSP राजीव मिश्रा ने कहा है कि अब तक 12 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। एक रायफल और एक शॉट गन और 12 खोखा बरामद किया गया है। तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम कराकर शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं घटना के बाद गांव में भारी तनाव का माहौल कायम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *