
60 वर्षीय महादलित वृद्ध महिला की मौत
भाकपा माले ने कहा ठंड से हुई मौत मुआवजा दें सरकार
फुलवारी शरीफ।
फुलवारीशरीफ प्रखंड के ढिबड़ा पंचायत के कनकटी चक गाँव में 18 जनवरी सुबह में ठंढ लगने के कारण जागरुप राम की पत्नी शान्ति देवी 60 वर्ष की मौत हो गयी।भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरदेव दास के साथ 5 सदस्यीय टीम में किसान नेता मंटु साह, मनरेगा मजदुर सभा के जिला कमेटी सदस्य कामरेड अनील चन्द्रवंशी,वार्ड सदस्य प्रमोद राम भाकपा माले वरीष्ठ ता कामरेड सरीफा मांझी ने मृत परिवार से मिलकर दुख ब्यक्त करते हुए सांत्वना दिया।प्रखंड सचिव ने कहा कि कड़ाके की ठंड से गरीब महादलित महिला की मौत हुई है।ठंढ एक आपदा हैं।सरकार को इस गरीब परिवार को आपदा के तहत 5 लाख मुआवजा और राशन देने के साथ ही ग्रामीण इलाके में की अलाव जलाने की व्यवस्था करने की मांग किया।