क्राइमपटनाबिहार

कोरोना पीड़ित युवक के साथ ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप।।

कोरोना पीड़ित युवक के साथ ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप।।

पारिवारिक विवाद में मारपीट ढाई लाख रुपए व गहना जेवर ले गए ससुराल वाले !

पटना : परसा बाजार के आनंद नगर में घर मे घुस मारपीट कर गहना जेवर सहित ढाई लाख रुपये लेकर चले जाने का आरोप एक परिवार के लोगो ने भाई के ससुराल वालों पर लगाया गया है। इस बाबत परसा बाजार थाना में मामला दर्ज कराने गए पीड़ित परिवार वालो को पुलिस ने यह कहकर लौटा दिया कि कोरोना संक्रमित परिजन थाना में नहीं आए। ऐसा आरोप पटना हाईकोर्ट में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर अजीत प्रसाद सिंह के परिवार वालो ने लगाया है। घटना के संबंध में परसा बाजार के आनंद नगर में रहने वाले हाईकोर्ट में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर अजीत प्रसाद सिंह के छोटे बेटे मनीष रंजन ने बताया कि उसके मँझले भाई राजीव रंजन उनकी पत्नी जुही और उनकी करीब दो साल की बेटी वैभवी सिंह तीनो लोग कोरोना पॉजिटिव है। परिवार वालों ने इनकी कोरोना जाँच हाई कोर्ट परिसर में कराई थी जहां से स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आया है। मनीष ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव भाई और उनकी पत्नी व बेटी को घर मे ही होम कोरेंनटाइन में रखा गया था। बुधवार को कोरोना संक्रमित भाई के ससुराल से 20-25 लोग आए और घर मे घुसकर कोरोना पीड़ित भाई को गिलास से चेहरे पर वार करके गंभीर रुप से घायल कर दिया जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। मनीष ने आरोप लगाते हुए कहा कि घर मे रखे जेवरात और कलेक्शन के ढाई लाख रुपये लेकर भाई के ससुराल वाले चलते बने।ससुराल वाले साथ मे कोरोना पीड़ित अपनी बेटी और दो साल की बच्ची को भी लेकर चले गए। मनीष ने बताया कि मारपीट के दौरान बचाने आए उनकी मां मंजू सिंह को भी लोगों ने मारपीट किया है। मनीष ने बताया कि घटना के दौरान वह घर पर मौजूद नहीं था और उनके बड़े भाई रितु रंजन भी किसी काम से बाहर निकले हुए थे। मनीष ने बताया कि पटना में उनका कलम की एजेंसी का काम चलता है। मनीष का कहना है कि मारपीट के संबंध में जानकारी देने जब परसा बाजार थाना पहुंचे तो पुलिस वालों ने कहा कि आप लोग कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में रहे हैं ,आप लोग थाना में नहीं आईए । साथ ही पुलिस वालों ने यह भी बताया कि आपके भाई के ससुराल वालों ने आप लोगों के खिलाफ शिकायत किया है। इस बारे में बातचीत करने पर परसा बाजार थाना अध्यक्ष संजय प्रसाद ने बताया कि घरेलू विवाद का मामला है , दोनों पक्षों को बैठाकर काउंसलिंग कराया जाएगा।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *