जागो भारत फाउंडेशन ने मनाया महाराणा प्रताप 425 वीं पुण्यतिथि !!
जागो भारत फाउंडेशन ने मनाया महाराणा प्रताप 425 वीं पुण्यतिथि !!
पटना के कंकड़बाग स्थित श्री राम बिल्डिंग में जागो भारत मिशन के द्वारा महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर जागो भारत फाउंडेशन के संस्थापक व निदेशक मुन्ना सिंह ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्प समर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने देशवासियों को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर उनकी जीवनी से प्रेरणा लेने की बात कही ।उन्होंने बताया की महाराणा प्रताप वैसे इंसान थे जिन्होंने जंगल में घास की रोटी खाई पर अकबर महान जैसे शासन कर्ता की अधीनता स्वीकार नहीं की। आगे उन्होंने देश के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको महाराणा प्रताप की जीवन से सीख लेनी चाहिए और जो युवा आज के समय में अपने लक्ष्य से भटक रहे हैं उन्हें महाराणा प्रताप जैसे वीर महापुरुषों से प्रेरणा लेनी चाहिए। हालांकि जागो भारत मिशन के द्वारा हर वर्ष महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई जाती है पर इस वर्ष कोरोना महामारी की वजह से कार्यालय में केवल कुछ लोगों की सहभागिता के साथ ही यह दिवस मनाया गया। इस मौके पर जियो फाउंडेशन के संस्थापक योगी राज आर्यन गिरी भी मौजूद दिखे।।