Breaking Newsक्राइमपटनाबिहार

पालीगंज में युवक को पैर में मारी गोली,पीएमसीएच रेफर।

पालीगंज में युवक को पैर में मारी गोली,पीएमसीएच रेफर

पालीगंज।
बुधवार की देर शाम नगर बाजार के खनपुरा रोड निवासी बीरेंद्र बैठा के 26 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार को दोस्तों ने पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। घायल दीपक कुमार के भाई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि दीपक कुमार अपने दोस्तों के साथ गुरुवार की शाम अपने घर के पास कुछ दूरी पर एक दुकान में बैठा था। उसी दौरान आपस मे किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके दौरान एक दोस्त ने दीपक कुमार को ललकारते हुए बोला की दुकान से बाहर निकालो नही तो गोली मार दूंगा। धमकी सुनकर दीपक दुकान से निकलकर भागने लगा। लेकिन उसी दौरान दोस्त ने खदेड़कर अपने पास लिए कट्टा से गोली चलाया। गोली दीपक के पैर में लगा। जिससे दीपक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां घायल दीपक की गम्भीर स्थिति को देख डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद पटना पीएमसीएच भेज दिया। वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पूछने पर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बतलाया कि अभी तक पीड़िता की ओर से आवेदन नही दिया गया है,आवेदन के आधार पर करवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *