Breaking Newsदेशपटनाबिहार

छपरा जहरीली शराबकांड: NHRC की टीम द्वारा जहरीली शराब से मृत परिजनों से गहन जांच पड़ताल शुरू


छपरा :- छपरा जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के गांव में पहुंच जहरीली शराब से मौत मामले में पीड़ित परिवार के सदस्यों से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम द्वारा गहन जांच पड़ताल शुरू किया गया। जहरीली शराब से मौत मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम आज मशरक प्रखण्ड के गांव में पहुंची। जहां मशरक के बहरौली सहित अन्य गांवों में घर-घर जाकर मृतक के आश्रितों से सभी प्रकार के जानकारी एकत्रित कर रहे हैं।

मानवाधिकार टीम के सदस्य घटना घटित होने के कारणों की गहन पूछताछ किया,जिसमें मौत का कारण अहम सवाल रहा। जहरीली शराब से मौत होने की स्थिति में उसके पीने का स्थान की जानकारी ली गई। मृतक शराब कहां पर पिए थे। घर पर मृतक द्वारा उक्त जानकारी दी गई या नहीं। मृतक घर पर परिजनों को क्या बताएं। शरीर में हरकत शुरू होने का समय, अस्पताल पहुंचाये जाने का समय, अस्पताल में इलाज की व्यवस्थाएं उपलब्ध रहा या नहीं, फिर उन्हें जब रेफर किया गया तो फिर अस्पताल द्वारा दी गई सुविधाएं, निजी एंबुलेंस से ले जाया गया या सरकारी एंबुलेंस से ले जाया गया। फिर वहां उचित सुविधाएं मिल पाई थी या नहीं मिल पाई थी।
वही, पटना जाने के दौरान उनके साथ क्या कैसा इलाज हुआ। फिर सरकार द्वारा उन्हें अब तक क्या सहायता मिली हैं। इन तमाम बिंदुओं पर जांच दल द्वारा गहन पूछताछ की गई। जांच कर रहे अधिकारी परिवार वालों से सभी बिंदुओं पर जानकारी एकत्रित कर रहे है। इसके अलावा मरने वाले किस तरह के लोग हैं उनकी आर्थिक स्थिति क्या है, किस तरह से वह कमाते थे व आय का साधन क्या है। कहां शराब पिए थे, इन सभी विन्दुओं पर प्रतिवेदन तैयार किया गया। जांच दल जांच से संबंधित जानकारी विभाग को ही देगें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *