Breaking Newsदेशपटनाबिहार

छपरा में शराब पीने से एक और की गयी आंख की रोशनी, छपरा सदर अस्पताल में भर्ती

छपरा :- छपरा में जहरीली शराब से अब तक जिले में 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है। फिर भी शराब पीने से लोगों के तबीयत खराब होने का सिलसिला लगातार जारी है। मशरख, इसुआपुर, मढ़ौरा, अमनौर, तरैया प्रखंड के बाद अब जलालपुर से नया केस मिला है। बुधवार की सुबह एक युवक की शराब के सेवन से आंख की रोशनी चली गई। घटना जलालपुर प्रखंड के समहोता गांव का है।

युवक की पहचान मुन्ना कुमार (25) पिता शिवलाल प्रसाद के रूप में की गई। इसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक ने मंगलवार को शराब का सेवन किया था। इसके बाद देर रात तबीयत बिगड़ने लगी। उसे इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर में भर्ती कराया गया। जहां युवक आंख की रोशनी जाने के साथ ही अचेत हो गया।

वही मरीज के बारे में जानकारी देते हुए पत्नी दुर्गावती देवी ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति मंगलवार के शाम नशे की हालत में घर पर पहुंचे। खाना खाने के बाद सो गए। देर रात 1 बजे के आसपास अचानक से उनकी तबीयत खराब होने लगी। इसके बाद जलालपुर अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने मामले को गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *