Breaking Newsदेशपटनाबिहारसमस्तीपुर
समस्तीपुर में करंट लगने से दुकानदार की मौत, तार जोड़ने के दौरान हुआ हादसा

समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिला के ताजपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर पेट्रोल पंप के पास बिजली के करंट लगने से एक दुकानदार की दर्दनाक मौत हो गई। घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है। सुरेंद्र राय दुकान में बिजली का तार जोड़ रहे थे। इसी दौरान अचानक उन्हें करंट लग गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि करंट लगने के समय दुकान में अन्य स्टाफ भी मौजूद थे। स्टाफ द्वारा उन्हें बचाने का भरपूर कोशिश किया लेकिन उसे बचा नहीं सके। इधर, परिजन सुरेंद्र राय ने एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई हैं ।