बिहार सीएम चाय और भूंजा के दीवाने, ‘बाबा का ढाबा’ देख खुद को नहीं रोक पाए नीतीश।
पटना, सीएम नीतीश कुमार समाज सुधार यात्रा के पांचवें चरण में गुरुवार को समस्तीपुर पहुंचे थे।
कार्यक्रम समाप्त होने पर लौटते हुए रास्ते में एक रेस्टोरेंट पहुंचे जहां अचानक नीतीश कुमार को देखकर लोग उमड़ पड़े। इस बाबा रेस्टोरेंट में खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रुककर चाय पी और कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत भी की। उसके बाद मुख्यमंत्री एक निजी कार्य के लिए उजियारपुर चले गए। इसके पहले मुख्यमंत्री मुसरीघरारी चौक स्थित ‘द बाबा रेस्टोरेंट’ पहुंचकर चाय और भूँजा का लुफ्त उठाने से नही चुके। कार्यकर्ताओं से क्षेत्र का हालचाल जानते हुए चाय की चुस्की भी ली।
कुणाल भगत