
श्रीमती राबड़ी देवी को जन्मदिन की तथा तेजस्वी तथा राजश्री यादव को राजद नेताओ ने नववर्ष की बधाई दी है-एजाज अहमद

पटना : बिहार प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज़ अहमद ,प्रदेश महासचिव पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी, महानगर अध्यक्ष महताब आलम ने आज नव वर्ष के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी को जन्मदिवस की तथा नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव और श्रीमती राजश्री यादव से मिलकर उन्हें नव वर्ष की बधाई दी ।
एजाज नेआगे कहा कि नया वर्ष 2022 बिहार में परिवर्तन और युवाओं के भविष्य को संवारने वाला एक बेहतर बेहतर साल साबित होगा ।और बिहार की तस्वीर और तकदीर को बनाने में तेजस्वी जी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज़ अहमद, महानगर अध्यक्ष महताब आलम ,सामाजिक न्याय संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री आलोक कुमार पोद्दार राजद ा राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा ठाकुर, बिहार प्रदेश राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार यादव, महानगर के प्रधान महासचिव मोहम्मद नौशाद अख्तर, युवा राजद के प्रदेश सचिव जेम्स यादव, दिनेश पासवान मदन ठाकुर सहित अन्य नेतागण इस मौके पर उपस्थित थे।