देशपटनाबिहारराजनीति

नए साल पर मोदी सरकार ने दिया बढ़ा हुआ जीएसटी का गिफ्ट: डॉ सैय्यद नासिर हुसैन

नए साल पर मोदी सरकार ने दिया बढ़ा हुआ जीएसटी का गिफ्ट: डॉ सैय्यद नासिर हुसैन

मोदी है तो महंगाई है: डॉ सैय्यद नासिर हुसैन

समाजवादी नीतीश कुमार सत्ता के लिए पूंजीपतियों के साथ हो जाते हैं: डॉ सैय्यद नासिर हुसैन

नए साल पर मोदी सरकार ने दिया महंगाई का गिफ्ट : डॉ सैय्यद नासिर हुसैन

पटना :– नए साल के पहले दिन कांग्रेस पार्टी ने देशभर में संवाददाता सम्मेलन करके केंद्र सरकार के द्वारा आवश्यक सामग्रियों पर बढ़ी हुई जीएसटी दरों को लेकर संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया।
इसी के तहत आज बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में महंगाई और जीएसटी के बढ़ने पर आयोजित प्रेस वार्ता में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक सांसद डॉ सैय्यद नासिर हुसैन ने प्रेस को सम्बोधित किया।

संवाददाता सम्मेलन में राज्यसभा में कांग्रेस के सचेतक और राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सैय्यद नासिर हुसैन ने कहा कि कोरोना से अभी आम लोग उभरे नहीं हैं, तीसरी लहर सिर पर है वैसे में केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दर बढ़ाना कहाँ तक उचित है? कांग्रेस के दबाव और गुजरात में प्रधानमंत्री के गृह राज्य के कपड़ा व्यापारियों के विरोध पर कपड़ों को छोड़कर सभी जरूरी सामानों पर आज से 5 से 10 प्रतिशत टैक्स में बढ़ोतरी की गई है।
2021 से थोक विक्रय सूचकांक 14.23% से बढ़ा है, जिससे गरीबी बढ़ेगी और अमीरी गरीबी की खाई बढ़ेगी। दैनिक इस्तेमाल की वस्तुओं, ऑनलाइन टैक्सी और निर्माण की वस्तुओं पर भी आज से टैक्स बढ़ाया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि आम भारतीय जो हजार रुपये तक के कपड़ों को पहनते हैं उन पर भी 6 से 12 प्रतिशत तक की जीएसटी बढ़ोतरी को पांच राज्यों की विधानसभा चुनावों तक रोक रखा है, इससे आम भारतीय को सस्ते कपड़े भी चुनावों बाद नहीं मिल पाएगी। ऑटोमोबाइल, जूते और चप्पल तक पर जीएसटी का प्रतिशत बढ़ा दिया गया है।

डिजिटल इंडिया का सपना बेचकर एटीएम से प्रति ट्रांजेक्शन पर 21 रुपये का टैक्स थोपने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्माण सामग्री से लेकर आटोमोबाइल तक पर टैक्स का दायरा बढ़ा रहे हैं। इसके साथ ही लॉकडाउन में ऑनलाइन खाना मंगाने से लेकर ई-कॉमर्स तक की आदत लगाने के बाद उसपर भी टैक्स बढ़ा दिया है। सरकार सबका साथ और सबका विकास की बात तो करती है लेकिन आम भारतीयों के जेबों पर नजर गड़ाए रहती है। अपने पूंजीपति मित्रों के फायदे के लिए टैक्स का दायरा बढ़ाकर आम लोगों पर बोझ डालने के रूप में उन्होंने साल की शुरुआत की है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक और छोटे बच्चों के पढ़ने वाले अध्यापन सामग्रियों पर भी शुल्क को बढ़ा दिया गया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि समाजवाद की दुहाई देने वाले जदयू के लोग महंगाई के मुद्दे पर न तो इंस्योरेन्स बिल पर कांग्रेस के साथ खड़े हुए और न ही किसी भी अन्य सामाजिक मुद्दों पर ही उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया। वें सदन से बाहर कुछ बोलते हैं और सदन के अंदर जाकर सरकार के समक्ष मौन होकर समर्पण कर देती है। उन्होंने कहा कि जदयू के नेता ये निर्धारित नहीं कर पा रहे हैं कि सरकार के साथ हैं या विरोध में यदि वें सच में समाजवादी हैं तो पूंजीपतियों के सरकार के समक्ष घुटने टेक कर बिहार में गलबहियां करके सरकार बनाती है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी लगातार मुखर होकर लड़ाई लड़ रही है। जीएसटी को बढ़ाकर आम भारतीयों के ऊपर महंगाई को थोपने का जो कुत्सित कार्य कर रही है उसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी लगातार लड़ाई लड़ेगी। साल के शुरुआत में कांग्रेस ने आम लोगों को जागरूक करने के लिए संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया है।

प्रदेश मीडिया कांग्रेस के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि नए साल के आगमन के साथ बढ़े हुए जीएसटी दरों से आम लोगों पर पड़ने वाले आर्थिक दबाव को लेकर देशभर में कांग्रेस पार्टी विरोध स्वरूप संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर रही है ताकि आमलोगों को एहसास हो कि नए साल पर उनकी जेब पर वर्तमान सरकार कैसे हमला कर रही है।

संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, नेशनल मीडिया पैनलिस्ट शरवत जहां फातिमा, प्रवक्ता अशोक गगन , जया मिश्र, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुमार आशीष, कुंतल कृष्णन,सौरभ सिन्हा, स्नेहाशीष वर्धन पांडेय, ज्ञान रंजन, संजीव कर्मवीर, ई कमलेश कुमार, सुधा मिश्र, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मंजीत आनन्द साहू, दौलत इमाम, असफर इमाम, सत्येंद्र सिंह, कैसर खान समेत कई नेता मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *