Breaking Newsज्योतिषदेश

दुखद: वैष्णो देवी धाम में मची भगदड़, 12 श्रद्धालुओं की मौत, 20 घायल

वैष्णो देवी

नए साल के पहला दिन माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए गए 12 श्रद्धालुओं के लिए भाड़ी पड़ गया। जब दुनिया नए साल के जश्न में डूबी थी उसी समय लगभग दो बजे माता वैष्णो देवी धाम में भगदड़ की घटना हो गयी। इसमें अभी तक मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई । 20 श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। भगदड़ के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है। अभी राहत और बचाव कार्य जारी है। घटना से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, 20 लोग घायल हैं, मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। राहत कार्यो मे पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान जुटे हुए हैं। हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी और जम्मू-कश्मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्हा ने दुख जताया है। सरकार ने मरने वालों के परिवार वालों को 10 लाख और घायलों को 2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।
चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ गोपाल दत्त के मुताबिक माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में अभी तक 12 लोगों की मौत हुई है। घायलों को नारायणा अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

कुणाल भगत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *