2016 मे साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित बेस्ट सेलर किताब डार्क हॉर्स के लेखक पर एक छात्रा ने शादी का वादा देकर 10 साल तक शोषण का आरोप लगाया है। यह आरोप यूपी के गोरखपुर की रहने वाली 32 वर्षीय छात्रा ने लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि 10 वर्ष पहले फेसबुक के जरिये वे लेखक से मिली थी और 2013 मे उन्हीने उनके साथ संबंध बनाए थे औऱ तब से वे शादी करने का वादा करके उसे चुप करा रखा था।पीड़िता ने पुलिस द्वारा धमकी भी दिलवाने का आरोप लेखक पर लगाया है।
डार्क हॉर्स एवम औघर जैसे बेस्ट सेलर किताबो के लेखक के चाहने वाले लाखों मे है । वे सोसल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है। 1984 को जन्मे नीलोत्पल का जन्म बिहार के मुंगेर जिला के संग्रामपुर मे हुआ था। वे एक अच्छे लेखक और गायक है जिनका सोसल मीडिया पर काफी फॉलोवर्स है। फिलहाल तीस हजारी कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर 31 मई तक रोक लगा दिया है। वही तिमारपुर पुलिस का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और लेखक भी जांच मे सहयोग कर रहे है। लेखक की तरफ से अभी कोई बयान नही आया है।
कुणाल भगत