पटना पुलिस के हत्थे चढ़े 5 भू माफियाओं, राजीव नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार


पटना :- राजधानी में भू माफियाओं पर पुलिस का बड़ा हंटर चला है जिसमें एक साथ 5 भू माफियाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है मामला पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र इलाके का है यहां से पुलिस ने 5 भू माफियाओं को गिरफ्तार किया है इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए राजीव नगर थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया है कि लगातार राजीव नगर में आवास बोर्ड की जमीन पर भू माफियाओं की नजर जिस पर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है इसी कड़ी में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है पूछताछ में इन लोगों ने जमीन पर कब्जा करने की बात स्वीकार की है राजीव नगर थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया है कि हाथों में दो पूर्व में भी जमीन विवाद में गोली चलाने और जब कब्जा करने के आरोपी रहे हैं और विगत कई महीनों से फरार चल रहे थे राज पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए भू माफियाओं को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।।