पटना, मुंगेर संग्रामपुर निवासी पूर्व प्रमुख एवम प्रख्यात शिक्षाविद स्व. राजेन्द्र प्र भगत के पुत्र अनिल कुमार भगत की छोटी पुत्री वागीशा राज, पटना निवासी आदर्श कुमार के साथ वैवाहिक बंधन मे बंध गयी।पटना के एक रिसोर्ट मे निजी वैवाहिक कार्यक्रम मे शादी की रश्में अदा की गई। इस शादी कार्यक्रम मे शिरकत करने उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं केशरिया की विधायिका शालिनी मिश्रा आई थी , उन्होंने वर बधू को आशीर्वाद दिया एवम सुखद मंगलमय जीवन की कामना की। इस कार्यक्रम मे कई गणमान्य लोगों ने शिरकत करके वर बधू को आशीर्वाद दिया।
बताते चले कि अनिल कुमार भगत की सबसे छोटी बेटी वागीशा राज पेशे से एक निजी कॉरपोरेट मे प्रोजेक्ट मैनेजर है तथा लड़का आदर्श कुमार पेशे से इंजीनियर हैं और दोनों बंगलुरू मे कार्यरत है।
इस समारोह मे मुंगेर से मनोज कुमार भगत, मीरा भगत,प्रवीण कुमार भगत , डॉ शशि शेखर वर्मा, पुष्पा वर्मा,ज्योति भगत , चैताली शेखर, हर्ष भगत, हरि शंकर प्रसाद चौधरी, डॉ अशोक चौधरी,अजय भगत, ऋषिका भगत, शिवानी, पदमजा,नीलाभ भगत, अमित भगत,अमर नाथ भगत, अभिषेक राज राजेश्वर, प्रदीप भगत आदि परिवार के लोग शामिल हुए एवम वर बधू को आशीर्वाद दिया। सभी मंगलीक कार्य धूम धाम से सम्पन्न हुआ।
जितेंद्र पाठक