Breaking Newsपटनाबिहार

राजधानी में एक नेचुरल थीम पर फैमली रेटोरेन्ट का अनावरण किया गया है।

पटना :- राजधानी में एक नेचुरल थीम पर फैमली रेटोरेन्ट का अनावरण किया गया है,जिसमे परिवार बच्चो के साथ इस रेस्टुरेंट में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का मजा ले सकते है दरअसल सी 56 रेस्टुरेंट का पूरा थीम बिच के आनंद जैसा है जिसमे बच्चो के किये ख़ास व्यवस्थाए की गई है जिसमे परिवार के सदस्य बच्चो को यहाँ बेफिक्र छोड़ व्यंजनों का पूरा आनंद ले सकते है ,,सी 56 kके आयोजक ने बताया कंकड़बाग कंटिफैक्ट्री डेंटल कॉलेज घनी आबादी वाला इलाका है जहाँ इस प्रकार के थीम वाले रेस्टुरेंट को लोगो ने काफी सराहा है ,यहाँ आने वाले कस्टमर के राय पर इसमें कुछ और नया आगामी दिनों में किया जाएगा।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *