Breaking Newsदेशपटनाबिहार

बैडमिंटन खिलाड़ी अरबाज को जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने की एक लाख अस्सी हजार की सहायता।

बैडमिंटन खिलाड़ी अरबाज को जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने की एक लाख अस्सी हजार की सहायता
अरबाज के लिए शाहनवाज हुसैन से मिले पप्पू यादव

पटना :- भारतीय पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट-2021 में गोल्ड मैडल जीतने वाले अरबाज अंसारी को जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने एक लाख अस्सी हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी. पप्पू यादव ने कहा कि अरबाज अंसारी ने विदेश की भूमि पर बिहार के बेटे ने जो प्रदर्शन किया है, वह सराहनीय है। पार्टी ने आज 80 हजार नगद दिया है ,दो दिनों में कुल एक लाख अस्सी हजार दिया जाएगा. जिससे अरबाज ओलम्पिक में देश का नाम रौशन कर सकें. पप्पू यादव ने कहा कि देश के खिलाड़ियों को भारत सरकार कोई भी आर्थिक सहायता नहीं प्रदान कर रही हैं. अरबाज के भविष्य के लिए आज हमने उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन से मुलाकात की. शहनवाज हुसैन ने अरबाज को हरसम्भव आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया हैं। उन्होंने कहा कि अरबाज के सपने को पूरा करने के लिए पार्टी हरसम्भव सहायता प्रदान करेंगीं।

मौके पर सहरसा निवासी अरवाज अंसारी ने कहा कि वह बेहद साधारण परिवेश से आते हैं। इस तरह के सम्मान की कल्पना भी नहीं की थी । पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की पहल की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। मुझे जब जब भी आर्थिक सहायता की जरूरत महसूस हुई है जस वक्त पप्पू जी ने हमें आर्थिक सहायता प्रदान किया हैं.पूर्व में भी पप्पू यादव ने मुझे 30000 रुपये और एक स्कूटी दी है.उन्होंने कहा कि वह लगातार बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे, ताकि भारत का झंडा देश-विदेश में उच्चा हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *