Breaking Newsक्राइमदेशपटनाबिहार

कितनों से जेल की चक्की पिसवाएगी लैला, लैला के चक्कर में मजनूं गया जेल, 19 बोतल लैला ब्राण्ड देशी शराब बरामद।

कितनों से जेल की चक्की पिसवाएगी लैला, लैला के चक्कर में मजनूं गया जेल, 19 बोतल लैला ब्राण्ड देशी शराब बरामद

औरंगाबाद। लैला के चक्कर में आज एक मजनूं जेल गया है। इसके चक्कर में अभी और कितने मजनूं जेल की चक्की पिसेंगे, कहा नही जा सकता। यह लैला बड़ी छैला है, कितनों के साथ चक्कर चलाती है, गिनती नही की जा सकती। इस लैला को चाहनेवालों और कीमत लगानेवालों की भी गिनती करना भले ही संभव नही है लेकिन दाम लगाकर लैला को गले से उतार लेना आसान है। अब तो थोड़ी समझ आने लगी होगी कि यह लैला कौन है और मजनूं कौन है। अब भी नही समझे तो जान लीजिएं लैला झारखंड की एक देशी शराब के ब्रांड का नाम है। यह भी बात सर्वविदित है कि बिहार में छः साल से पूर्ण शराबबंदी लागू होने के कारण यहां के पीने वाले झारखंड से चोरी छिपे आने वाले शराब पर ही निर्भर है। ऐसे में जब झारखंड की किसी देशी शराब के ब्रांड का नाम यदि लैला हो तो पीने वाले उसे मजनूं की तरह चाहेंगे ही। यही वजह है कि बिहार में इस लैला के चाहने वाले दो तरह के मजनूओं की फौज खड़ी हो गई है। इनमें एक तो लैला को गले से नीचे उतारनेवाली है और दूसरी लैला को गले लगाने के लिए उपलब्ध करानेवाली है। मतलब अवैध शराब कारोबारी है। इसी कड़ी में ही शुक्रवार को औरंगाबाद के उत्पाद विभाग की टीम ने उत्पाद अवर निरीक्षक हैदर अली के नेतृत्व में ओबरा थाना क्षेत्र में नवनेर गांव के सोन दियारा में छापेमारी कर लैला के साथ मजनूं को गिरफ्तार किया है। श्री अली ने बताया कि गिरफ्तार अवैध शराब कारोबारी यानी मजनूं अनुराग कुमार डिहरा गांव का निवासी है। उसके पास से लैला ब्रांड का 19 बोतल झारखंड निर्मित अवैध देशी शराब बरामद किया गया है। साथ ही सोन दियारा में ही एक अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया। अवैध शराब भट्ठी से छः लीटर चुलाई महुआ शराब बरामद किया गया जबकि मौके पर ही फुला हुआ 1600 किलो जावा महुआ विनष्ट कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *