कांग्रेस के पूर्व विधान पार्षद विजय शंकर मिश्र के पुत्र सक्रिय राजनीति में लौटे।
पटना : प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता , विधान परिषद के पूर्व उप विरोधी दल के नेता स्व. विजय शंकर मिश्र के पुत्र मनीष गौतम आज से प्रदेश कांग्रेस में सक्रिय राजनीति में लौट आए है।
मनीष गौतम ने आज कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता का नवीकरण कराया। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व विधान परिषद के नेता डॉ मदन मोहन झा ने मनीष गौतम की सदस्यता दिलाई।
डॉ. झा ने कहा कि कांग्रेस के कद्दावर नेता विजय शंकर मिश्र के पुत्र मनीष गौतम के सक्रिय राजनीति में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। साथ ही कांग्रेस परिवार से आने वाले मनीष गौतम अपने पिता जी सपनो का साकार करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चैयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि मनीष गौतम के सक्रिय राजनीति में लौटने से युवाओं के बीच नई ऊर्जा का संचार होगा।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, कांग्रेस नेता अशोक गगन
अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह, मृणाल अनामय महिला नेत्री निधि पांडेय ,रूमा सिंह समेत कई नेता मौजूद थे।