Breaking Newsदेशबिहारमनोरंजनमुंगेर

भीम बांध में नहा लिए तो अब मजा लीजिए खड़गपुर झील में वॉटर स्पोर्ट्स का ।

झील में वाटर स्पोर्ट्स की स्थापना के लिए बिहार राज्य पर्यटन विभाग द्वारा एक करोड़ 50 लाख 90 हजार रूपये की स्वीकृति दे दी गयी।


मुंगेर, वैसे तो मुंगेर पर्यटकों का स्वर्ग है। एक ओर जहां भीम बांध में देश की एकमात्र गर्म पानी की नदी बहती है तो दुसरी ओर खड़गपुर की पहाड़ी श्रृंखला जो नैनीताल जैसा नयनाभिराम नजारा पेश करती है। जरुरत है तो बस इसके विकास की रुपरेखा तैयार कर उसे क्रियान्वित करने की। इसी कड़ी में जिले के हवेली खड़गपुर झील में वाटर स्पोर्ट्स की स्थापना के लिए बिहार राज्य पर्यटन विभाग द्वारा एक करोड़ 50 लाख 90 हजार रूपये की स्वीकृति दे दी गयी है। इसके लिए जिलाधिकारी बधाई के पात्र है।
इसकी जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि कुछ माह पूर्व ही जिलाधिकारी के नेतृत्व में पर्यटन विभाग की टीम द्वारा भी खड़गपुर झील के सौंदर्यीकरण एवं वाटर स्पोर्ट्स के लिए स्थलीय निरीक्षण किया गया था। जिलाधिकारी द्वारा विभाग से लगातार समन्वय स्थापित करते हुए समीक्षा कर पत्राचार के माध्यम से आवंटन की मांग की जा रही थी। विभागीय बैठक में भी जिलाधिकारी द्वारा इस बात की जानकारी उपलब्ध करायी गयी थी, जिसके परिणामस्वरूप विभाग द्वारा उक्त राशि आवंटित की गयी है। उन्होंने बताया कि विभाग को डीपीआर तैयार कर भी भेज जा चुका था, जिसके आलोक में आवंटन की मांग की गयी थी। आवंटन स्वीकृति के पश्चात अब उक्त कार्य को शीघ्र ही प्रारंभ कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वाटर स्पोर्ट्स की स्थापना एवं सौंदर्यीकरण के कार्य की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी लगभग अंतिम चरण में है। शीघ्र ही चयनित संवेदक के माध्यम से कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य से न सिर्फ स्थानीय लोगों के सिंचाई की समस्या खत्म होगी बल्कि खड़गपुर झील का सौंदर्यीकरण बढ़ेगा और पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। इससे सरकार को राजस्व की भी प्राप्ति होगी।
राजीव रंजन।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *