सारण :- सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के मशरक एन एच 227-ए राम जानकी पथ पर बनसोंही पोखरा के समीप अज्ञात पिकप ने प्लसर बाईक सवार को ठोकर मार फरार हो गया। ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अचेतावस्था में स्थानीय लोगो के द्वारा इलाज के लिए मशरक सामुदायिक केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहा घायल युवक की पहचान उसके आईडी कार्ड के अनुसार शुभम् कुमार पिता गोपाल पटेल पता आदर्श विकास हाई स्कूल पटना है। फिलहाल युवक के साथ कोई परिजन नहीं है। घायल युवक का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में कर सर में काफी चोट लगने के कारण बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर रेफर कर दिया गया है।