Breaking Newsछपरादेशपटनाबिहार

छपरा में अपराध की योजना बनाते चार बदमाश गिरफ्तार, देसी पिस्तौल व 4 जिंदा कारतूस बरामद।

छपरा :- सारण जिले के पातेपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हरलोचनपुर सुक्की गांव में छापेमारी कर बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगे चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस के मौके पर पहुंचते ही तीन अन्य बदमाश भागने में सफल रहे। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस और एक मैगजीन बरामद किया है। वहीं, मौके से चार बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की देर शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सुक्की गांव में एक नवनिर्मित मकान के पास आम के बगीचे में आधा दर्जन से अधिक बदमाश किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पातेपुर थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह पुलिस बल के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं पुलिस ने भाग रहे अन्य चार बदमाशों को भी पकड़ लिया. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और एक मैगजीन बरामद किया है।

वही, गिरफ्तार बदमाशों की पहचान थाना क्षेत्र के गंगाचक निवासी राजकिशोर सिंह के पुत्र सोनू कुमार, लखनीपुर मौदह गांव निवासी सुबोध पासवान के पुत्र सन्नी कुमार, खेसराही गांव निवासी मुकेश सिंह के पुत्र पिंटू कुमार, दधुआ गांव निवासी मनोज सिंह के पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गयी है। गिरफ्तार सभी बदमाशों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *