पटना :- बिहार में इन दिनों अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन हत्या, लूट और डकैती जैसी घटनाएं अब आम बात हो चुकी है। पुलिस की अपराध पर काबू करने की तमाम कोशिश के बावजूद अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देते दिख रहे है। मामला बिहटा थाना क्षेत्र के कटेशर गांव के बांध के पास हथियार बंद अपराधियों ने हथियार के बल पर मनेर निवासी प्रमोद कुमार से 50 हजार रुपए लुटकर फरार हो गया।
फिलहाल घटना की सूचना पर पुलिस सभी मामलों की जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि पीड़ित अपनी बाइक पर सवार होकर मौदही बांध के रास्ते मनेर जा रहा था। कटेसर गांव के समीप स्कूटी पर सवार हथियारबंद अपराधियों ने हथियार के बल पर कर 50 हज़ार नगद लूट कर फरार हो गये। वही थाना प्रभारी डॉ. अन्नू कुमारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बतलाया की पुलिस मामले की छानबीन करते हुए अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।