बेगूसराय :- बेगूसराय जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र के मंसूरचक पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 14 में पुलिस ने शनिवार रात छापेमारी कर एक युवक को दो बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। वही, थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर माे. हलीम के पुत्र माे. फिरोज के घर छापेमारी की गई तो 750 एम एल का दो बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने शराब के साथ मौके से माे. फिरोज को गिरफ्तार कर लिया और सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर रविवार को उसे बेगूसराय न्यायालय भेज दिया। छापेमारी टीम में एएसआई अशोक कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।