मोतिहारी में अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई, 3 युवकों की दर्दनाक मौत; बारात से लौटने के दौरान हुआ हादसा

मोतिहारी :- बिहार में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लोग तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर असमय ही मौत के शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला मोतिहारी जिले से है। जहां भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, बाइक सवार तीन लड़के बारात में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे, तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में दो लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना पीपराकोठी इलाके की है।
बताया जा रहा है कि तीनों युवक बाइक पर सवार होकर एक बारात में शामिल होने के लिए गए थे। बारात से लौटने के दौरान उन्होंने बाइक से नियंत्रण खो दिया और बाइक डिवाइडर से जा टकराई। हादसे के बाद तीनों लड़के बेहोश होकर सड़क पर गिर गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने तीनों मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक लड़कों के परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ है।