Breaking Newsदेशपटनाबिहारमुंगेर

बेगुसराय के बाद मुंगेर में आवारा कुत्तों का आतंक, बच्चों समेत 11 लोगों को काटा।

मुंगेर के धरहरा की घटना, लोग दहशत में।

मुंगेर :- मुंगेर जिले के धरहरा के विभिन्न जगहों में एक आवारा कुत्ते के काटने से अब तक कुल 11 लोग अस्पताल पहुंच चुके हैं, जिसमें बच्चे बूढे़ शामिल हैं। अवारा कुत्ते के काटने से घायल सभी लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक मामला धरहरा थाना क्षेत्र में मौजूद एक खूंखार आवारा कुत्ते ने मात्र कुछ घंटों में ही आधे दर्जन से अधिक लोगों को बुरी तरह से काटकर घायल कर दिया। कुत्ते ने सामने जो भी मिला हमलाकर उन्हें काट खाया।

वही, कुत्ते के शिकार हुए पीड़ित धर हरा प्रखंड के इटवा निवासी भुनेश्वर मंडल के 24 वर्षीय पुत्र पवन कुमार, किशोर यादव के 10 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार, 65 वर्षीय राधे राम, अदलपुर निवासी कालेश्वर मंडल के 35 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार, विकास कुमार की पुत्री 4 वर्षीय राधिका राज, गोविंदपुर निवासी स्वर्गीय सरफी ताप्ती के 19 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार जगदीशपुर निवासी बमबम कुमार गुप्ता की 8 वर्षीय पुत्री रिया कुमारी, रोहित राज का 3 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार, सारोबाग निवासी गौतम कुमार का 8 वर्षीय पुत्र सानू लक्ष्य सहित कुल 11 लोग उपचार के लिए जब धरहरा अस्पताल पहुंचे तो वहां अफरा-तफरी मच गई। हालांकि धरहरा के चिकित्सक डॉ संजय कुमार ग्रीन ने कुत्ते के शिकार मरीज का उचित उपचार किया।

चिकित्सक ने बताया कि अब तक आवारा कुत्ते के हमले से 11 लोग अस्पताल में इलाज के लिए आ चुके हैं, जिनका एमरजेंसी में इलाज किया गया। वहीं अभी भी धरहरा के लोग आवारा कुत्ते आतंक से दहशत में हैं। दहशत में परेशान स्थानीय ग्रामीणों ने मुंगेर के जिला पदाधिकारी नवीन कुमार से आवारा कुत्तों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है ।सवाल है कि सड़क पर घूमने वाले आवारा कुत्तों के खिलाफ प्रशासन क्या कदम उठाता है।

लालमोहन महाराज ,मुंगेर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *