
अयोध्या/लखनऊ,
अगर आप अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन मोदी की तरह करना चाहते है तो यह खबर आपके लिए है। मंगलवार को राम मंदिर ट्रस्ट ने मीडिया के लोगो को बताया कि मंदिर निर्माण का आधा कार्य पूरा हो चुका है। प्रोजेक्ट मैनेजर जगदीश आपडे ने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि मंदिर निर्माण का काम पिछले 2 साल से लगातार चल रहा है और अगले 2 साल के अंदर मंदिर का काम पूरा हो सकेगा। उन्होंने गर्भगृह के बारे मे आगे बताया कि गर्भगृह के निर्माण दो से तीन महीने के अंदर पूर्ण हो जाएगा।l
वही श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राम नवमी के दिन सूर्य की रोशनी सीधे भगवान रामलला के मस्तक पर पड़ेगी. इसके लिए अंतरिक्ष से टेलीस्कोपिक विधि तैयारी की जा रही है. निर्माण कार्य से जुड़ी एजेंसियां इस दिशा में काम कर रही हैं। सबसे बड़ी बात उन्होंने बतलायी कि रामलला अपने गर्भगृह मे 14 जनवरी 2024 यानी मकरसंक्रांति के दिन अपने विग्रह मे विराजेंगे जब पूरा देश मोदी के साथ साथ दर्शन करेगा। उस दिन से रामलला का कपाट भक्तो के लिए खुल जाएगा।
कुणाल भगत