Breaking Newsपटनाबिहार

गणेश ट्रेडर्स सब्जी मर्चेंट की ओर से छठ व्रतियों के बीच साड़ी,,सूप एवं पूजन सामग्री वितरण किया गया

गणेश ट्रेडर्स सब्जी मर्चेंट की ओर से छठ व्रतियों के बीच साड़ी,,सूप एवं पूजन सामग्री वितरण किया गया।।

पटना से दीपक कुमार की रिपोर्ट
मोबाइल नंबर:-9852304200
पटना :- पटना के अदालतगंज ड्राइवर कॉलोनी स्तिथि गणेश ट्रेडर्स सब्जी मर्चेंट मीठापुर की ओर से लोगों के बीच सूप, साड़ी एवं पूजा सामग्री वितरण किया गया। आपको बता दें कि गणेश ट्रेडर्स सब्जी मर्चेंट मीठापुर की ओर से पिछले 12 सालों से छठ पूजा के अवसर पर लोगों के बीच सूप,, साड़ी एवं पूजा सामग्री वितरण किया जा रहा । इस बार 501 लोगों के बीच सूट साड़ी एवं पूजा सामग्री वितरण किया गया। इस मौके पर गणेश ट्रेडर्स सब्जी मर्चेंट के मालिक मुन्ना सिंह उनकी पत्नी रीना सिंह उनका पुत्र आयुष राज उनकी सुपुत्री रिसिका राज, सारा राज सहित समाज सेवक मौजूद रहे। वही मौके पर मौजूद रीना सिंह ने कहा कि लगातार कई वर्षों से लोगों के बीच हमारी संस्था के द्वारा निशुल्क सूप, साड़ी एवं पूजा सामग्री वितरण किया जा रहा है । हम चाहते हैं कि भगवान भास्कर की ओर से हमें और मौका मिले और आने वाले दिनों में लोगों के बीच और बढ़ चढ़कर सेवा प्रदान करें । इस मौके पर गणेश ट्रेडर्स सब्जी मर्चेंट के मालिक मुन्ना सिंह ने कहा कि मैं तमाम देशवासियों को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और लोगों से यह कहना चाहता हूं कि जिन लोगों को भी छठ पूजा में पूजन सामग्री की परेशानी हो या दिक्कत हो वह हमारे पास आए हम लोग उनकी मदद के लिए सदा तैयार हैं । वहीं इस मौके पर आयुष राज ने कहा कि यह बड़ी बात है कि पिछले 12 वर्षों से मेरे पिताजी के द्वारा लोगों के बीच यह सेवा प्रदान किया जा रहा है । हम चाहते हैं आने वाले दिनों में इससे भी भव्य इंतजाम हमारे संस्था के द्वारा लोगों के बीच करवाया जाए। पत्रकारों से बात करते हुए रितिका राज ने कहा कि इस महापर्व में लोगों की सेवा करके अपनी मानवता का परिचय हर किसी को देना चाहिए यह पर्व बड़ा पर्व के रूप में जाना जाता है और यह बड़ी खुशी की बात है कि लगातार 12 वर्षों से हमारी संस्था गणेश ट्रेडर्स के द्वारा लोगों के बीच छठ पूजा के अवसर पर निशुल्क सूप साड़ी एवं पूजन सामग्री वितरण किया जा रहा है।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *