बिहार मौसम विभाग की चेतावनी, घर पर ही रहे अन्यथा…….
सीत लहर से अभी नही मिलेगी राहत।

सावधान,मौसम विभाग ने एक विशेष एडवाइजरी जारी की है। मौसम विभाग ने विशेष बुलेटिन द्वारा चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि जब तक बहुत जरूरी ना हो लोग अपने घरों से बाहर ना निकलें क्योंकि बिहार में हवा का दबाव सामान्य से ऊंचे स्तर पर बना रहेगा,इसकी वजह से लोगों को हार्ट अटैक और ब्रेन हेमरेज की समस्या हो सकती है।लोगों को यह कहा गया है कि आपात स्थिति में ही घर से बाहर निकले और ठंड से बच कर रहे।
मौसम विभाग की तरफ से ट्वीट कर यह कहा गया है कि अगले 48 घंटे यानी 11 जनवरी तक बिहार भीषण शीतलहर की चपेट में रहेगा,पूर्वानुमान के मुताबित 12 तारीख से बिहार के मौसम में थोड़ा सुधार हो सकता है और 2 से 3 डिग्री तक की तापमान वृद्धि हो सकती है।लेकिन फिलहाल अगले दो दिनों तक के बिहार के ज्यादातर जिलों में शीत दिवस रहेंगा यानी दिन का तापमान रात के बराबर ही रहेगा।
विशेष बुलेटिन के अनुसार एयरपोर्ट पर सुबह और शाम की विजिबिलिटी 100 से 1000 मीटर के बीच है और तापमान सामान्य से 5 डिग्री तक नीचे दर्ज किया गया है और रेलवे ट्रैक पर भी दरार पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग की तरफ से पावर सेक्टर के लिए भी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि घने कोहरे वाले इलाके में हाई वोल्टेज पावर ट्रांसमिशन लाइन के ट्रिपिंग की संभावना हो सकती है। मौसम विभाग ने सड़क मार्ग से चलने वाले गाड़ीयो को फॉग लाइट का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है साथ ही साथ यात्रा के दौरान एयरलाइंस और रेलवे के शेड्यूल को लेकर अपडेट रहने की एडवाइजरी भी दी गई है।
ट्वीट के अनुसार भागलपुर और गया में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है और भागलपुर,मुजफ्फरपुर,पटना,छपरा,दरभंगा सहित कई जिलों में सीत दिवस यानी कोल्ड डे का प्रभाव है। मौसम विभाग की यह अलर्ट अगले 72 घंटे के लिए है।
कुणाल भगत