Breaking Newsक्राइमदेशपटनापूर्वी चम्पारणबिहार

बिहार STF की टीम को मिली बड़ी सफलता, मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन; हथियार के साथ 8 गिरफ्तार

पटना :- बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा सारण
जिलान्तर्गत मशरक थाना क्षेत्र के भंगड़ा गांव निवासी दिलीप भगत पिता बलदेव भगत के घर पर छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. जहां से आठ हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से सात देसी पिस्टल, 10 अधनिर्मित पिस्टल, लेथ मशीन और अन्य हथियार बनाने वाला उपकरण, नगद 28 हजार रुपये बरामद किए गए हैं.

वही, एसटीएफ की छापेमारी के दौरान मोहम्मद कमरुद्दीन पिता समीउल्लाह जो मुंगेर जिला के रहने वाला है, दूसरा हथियार तस्कर मोहम्मद समीर पिता नूरसिद्ध यह भी मुंगेर जिले का रहने वाला हैं और तीसरा हथियार तस्कर मोहम्मद शौकत पिता स्वर्गीय मोहम्मद हाफिज, चौथा मोहम्मद शोएब पिता स्वर्गीय आबिद पांचवा विकास शर्मा पिता स्वर्गीय बैजनाथ शर्मा जो सारण जिला का रहने वाला है. छठा प्रिंस कुमार पिता द्वारिका भगत यदि सारन जिला के मशरख का रहने वाला है. सातवां आरोपी कुंदन कुमार पिता मोतीलाल राम और दिलीप भगत पिता बलदेव भगत को सारण से अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है.

दरअसल एसटीएफ की विशेष टीम को गुप्त सूचना मिली कि मशरख में अवैध मिनी गन फैक्ट्री चलाया जा रहा है, जिसके बाद पुलसि ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो बात सही पाई. उसके बाद सभी हथियार तस्करों की गिरफ्तार कर लिया गया. आपको बता दें कि सारण में हथियार बनाने का ये मामला कोई नया नहीं है. साल 2020 में भी पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेन किया था. छपरा के अमनौर थाना क्षेत्र स्थित परशुरामपुर के दियरा में भी एक गन फैक्ट्री एक पता चला था. जहां, से पुलिस ने एक गन सहित अर्द्ध निर्मित पिस्टल और देसी कट्टा बरामद किया था.

बरामद सामानों की विवरणी :-
1. देशी पिस्टल -07
2. अर्धनिर्मित पिस्टल-10
3. लेथ मशीन एवं अन्य हथियार बनाने वाला उपकरण
4. नगद – 28,000 /-
रूपये

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *