ग्रामीणों ने निर्माण कार्य मे कोताही बरतने को लेकर प्राचार्य से की शिकायत
बाढ़–अनुमंडल अंतर्गत सकसोहरा बाजार स्थित महंत राम नारायण पुरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकसोहरा में स्कूली बच्चों के लिए विभागीय स्तर पर लैब और कॉमन रूम का निर्माण कार्य चल रहा है।इस निर्माण कार्य में संवेदक के द्वारा घटिया किस्म का ईट सामग्री लगाए जाने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्च विद्यालय के महिला प्राचार्य रेखा सिन्हा से किया। रेखा सिन्हा के द्वारा इसकी शिकायत जूनियर इंजीनियर से की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि कोई भी काम शुरू करने से पहले योजना अस्थल पर डिस्प्ले लगाया जाना चाहिए ताकि अभिभावकों को यह पता चल सके कि किस मद से कितनी राशि से कितने दिनों में भवन का निर्माण होगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं देखने को मिल रहा है वही विद्यालय की प्राचार्य ने बताई की ग्रामीणों की शिकायत मिलने पर विभागीय स्तर पर इसकी जानकारी दे दी गई है।लेकिन योजना स्थल पर केवल मुंशी के रहने से जानकारी लेने में परेशानी होती है।