अवैध बालू खनन मामले में दो नाव समेत 19 गिरफ्तार
बाढ़–ए एस पी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर मोकामा थाना पुलिस ने अवैध बालू खनन करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने बताया की मोकामा थाना अंतर्गत ग्राम मेंकरा के सामने गंगा नदी में मोकामा थाना तथा खनन निरीक्षक पटना के साथ बालू का अवैध खनन कर रहे कारोबारियों के विरुद्ध संयुक्त छापामारी की गई। उक्त छापेमारी में अवैध खनन कर रहे दो नाव पर सवार कुल 19 लोगों को पकड़ा गया। जिसमें अखिलेश कुमार,ललन महतो सहित कुल 19 नामजद है। इन सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।